Wednesday, 4 June 2014

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कमलनाथ को 16वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया
 02-JUN-2014

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams


Who: कमलनाथ
What: 16वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
When: 31 मई 2014

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को 31 मई 2014 को 16वीं लोकसभा का प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर नियुक्त किया.
प्रोटेम स्पीकर के रूप में कमलनाथ नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक लोकसभा की बैठकों का संचालन करेंगे.
विदित हो कि आम तौर पर सबसे अधिक बार लोकसभा का सदस्य चुन कर आने वाले को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
 कमलनाथ ने 16वीं लोकसभा हेतु मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौंवी बार चुनाव जीता. वे संयुक्त प्रगतिशील
गठबंधन सरकार (संप्रग) में ‘शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री’ रह चुके हैं.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया गया



 02-JUN-2014



विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2014 को विश्व भर में मनाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी देशों से तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने की अपील की है ताकि नये लोगों को तंबाकू सेवन का आदी होने से बचाया जा सके.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू उत्पादों पर 50 प्रतिशत की कर बढ़ोत्तरी से तीन वर्षों में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या घटकर 49 मिलियन हो जाएगी और इस प्रकार 11 मिलियन लोगों का जीवन बचा सकते हैं.
डब्ल्यूएचओ आकड़ों के अनुसार, प्रत्येक वर्ष छह मिलियन लोग तंबाकू के सेवन के कारण मर जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने वर्ष 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी.
नगालैंड का गैरीफेमा गांव देश का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित

नगालैंड का गैरीफेमा गांव देश का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया गया. नगालैंड के प्रधान सचिव आर बेंचिलो थोंग ने 31 मई 2014 तंबाकू निषेध दिवस पर कोहिमा के निकट गैरीफेमा ग्राम परिषद में यह घोषणा की.

No comments:

Post a Comment