आनंद महिंद्रा हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने
03-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Who: महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा
What: हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने
When: 29 मई 2014
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद जी महिंद्रा 29 मई 2014 को प्रतिष्ठित हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने. उन्हें हावर्ड पुरस्कार हावर्ड विश्वविद्यालय के
363वीं वर्षगाठ के दौरान हावर्ड छात्र संघ की वार्षिक बैठक में दिया गया. उन्हें विश्वविद्यालय प्रति समर्पण, उदारता और सेवा के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.
आनंद महिंद्रा हावर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र है. उन्होंने वर्ष 1977 में हावर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया था.
महिंद्रा दक्षिण एशिया संस्थान (साई) विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य भी है. एचबीएस भारत अनुसंधान केंद्र, और एसएआई का कार्यालय मुंबई में स्थित है.
वह एशिया केंद्र सलाहकार समिति के लंबे समय से सदस्य भी है.
वाईके मोदी को द. एशिया से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , नियुक्त, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: वाईके मोदी
Where: जेनेवा
What: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया.
When: 3 जून 2014
ईस्टर्न एनर्जी कारपोरेशन (Eastern Energy Corporation) के अध्यक्ष और फिक्की के पूर्व अध्यक्ष वाईके मोदी को द.
एशिया से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया. इनका चयन जेनेवा में 28 मई से 13 जून 2014 तक
आयोजित होने वाले 103वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (Inernational Labour Conference) के दौरान 3 जून 2014 को किया गया.
वाईके मोदी का कार्यकाल तीन वर्ष (2014-2017) का है.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , नियुक्त, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन
Where: अल साल्वाडोर
What: राष्ट्रपति पद की शपथ ली
When: 1 जून 2014
पूर्व वामपंथी विद्रोही नेता साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने 1 जून 2014 को अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
सांचेज़ फेराबुंदो मरती नेशनल लिबरेशन फ्रंट पार्टी (FMLN) के मध्य अमेरिकी देश का नेतृत्व करने वाले पहले पूर्व गुरिल्ला कमांडर है.
इससे पहले 9 मार्च 2014 को आयोजित मतदान में उन्होंने रूढ़िवादी उम्मीदवार नॉर्मन क्यूजेनो को 0.2 प्रतिशत वोटों से हरा दिया.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने वर्ष 1992 में शांति समझौते के बाद फेराबुंदो मरती नेशनल लिबरेशन फ्रंट पार्टी नाम का एक राजनीतिक दल बनाया.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने वर्ष 2009-2014 के निवर्तमान राष्ट्रपति मारियोसो फ्यून्स का स्थान ग्रहण किया.
सांचेज़ ने फ्यून्स सरकार के तहत उप राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की थी.
अपने उद्घाटन भाषण में सांचेज़ ने भ्रष्टाचार और हिंसा के साथ लड़ने और सभी के लिए सुशासन लाने का वादा किया.
अल साल्वाडोर एक ऐसा देश है जो गृह युद्ध की समाप्ति के बावजूद विभाजित व हिंसाग्रस्त है. अल सल्वाडोर के गृह युद्ध में 75000 लोगों की जान गयी थी.
भारतीय वायु सेना की पर्वतारोहण टीम ने अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन के कठिन शिखर का पता लगाया
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स, चर्चित स्थल
Who: भारतीय वायु सेना का पर्वतारोहण अभियान दल
Where: अरुणाचल प्रदेश के माउंट गोरीचेन का शिखर
What: कठिन शिखर का पता लगाया
When: मई 2014
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पर्वतारोहण अभियान दल ने अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन के एक कठिन शिखर (5587 मीटर)
का पता लगाया. टीम का नेतृत्व विंग कमांडर डी पांडा के ने किया. यह पूर्वी हिमालय के इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का पहला अभियान था.
यह शिखर माउंट गोरीचेन के पश्चिम में स्थित है और माउंट गरुड़ पर्वत के नाम से जाना जाता था. इतिहास में यह पहली बार है
कि वायु योद्धाओं ने इस शिखर पर विजय प्राप्त की.
वायु सेना की 15 वायु योद्धाओं की टीम ने 14 मई और 15 मई 2014 को दो समूहों में अभियान पूरा किया जिसमें अनुभवी और
नव प्रशिक्षित दोनों पर्वतारोही शामिल थे. 15 वायु योद्धाओं की टीम को 24 अप्रैल 2014 को दिल्ली से एयर आफिसर प्रभारी प्रशासन
के एयर मार्शल एचबी राजाराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
पृथ्वी से 17 गुना बड़ा ग्रह ‘केपलर-10सी’ का पता चला
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , खोज | आविष्कार, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: केपलर-10सी
What: पता चला
When: जून 2014 के प्रथम सप्ताह में
अमेरिका स्थित ‘हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ के खगोलविदों ने जून 2014 के
प्रथम सप्ताह में पृथ्वी से 17 गुना बड़ा ग्रह ‘केपलर-10सी’ के पता चलने की घोषणा की. नासा के ‘केपलर स्पेसक्राफ्ट’ के माध्यम से इस ग्रह का पता चला.
‘केपलर-10सी’ के आकार-प्रकार और चट्टानी बहुलता को देखते हुए खगोलविदों ने इसे ‘गॉडजिला’ ग्रह की उप-संज्ञा प्रदान की.
‘केपलर-10सी’ की मुख्य विशेषताएं
• आकार में पृथ्वी से 17 गुना ज्यादा बड़ा और वजन में दोगुना
• ‘कांस्टेलेशन ड्रैको’ नाम के तारामंडल में स्थित
• पूरी तरह से ठोस एवं चट्टानी बहुलता वाला ग्रह
• अपने सूरज का 45 दिन में एक चक्कर पूरा करने वाला ग्रह
• पृथ्वी से 560 प्रकाशवर्ष दूर
• पृथ्वी से दोगुने से भी अधिक पुराना
03-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Who: महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा
What: हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने
When: 29 मई 2014
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद जी महिंद्रा 29 मई 2014 को प्रतिष्ठित हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने. उन्हें हावर्ड पुरस्कार हावर्ड विश्वविद्यालय के
363वीं वर्षगाठ के दौरान हावर्ड छात्र संघ की वार्षिक बैठक में दिया गया. उन्हें विश्वविद्यालय प्रति समर्पण, उदारता और सेवा के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.
आनंद महिंद्रा हावर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र है. उन्होंने वर्ष 1977 में हावर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया था.
महिंद्रा दक्षिण एशिया संस्थान (साई) विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य भी है. एचबीएस भारत अनुसंधान केंद्र, और एसएआई का कार्यालय मुंबई में स्थित है.
वह एशिया केंद्र सलाहकार समिति के लंबे समय से सदस्य भी है.
वाईके मोदी को द. एशिया से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , नियुक्त, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: वाईके मोदी
Where: जेनेवा
What: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया.
When: 3 जून 2014
ईस्टर्न एनर्जी कारपोरेशन (Eastern Energy Corporation) के अध्यक्ष और फिक्की के पूर्व अध्यक्ष वाईके मोदी को द.
एशिया से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया. इनका चयन जेनेवा में 28 मई से 13 जून 2014 तक
आयोजित होने वाले 103वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (Inernational Labour Conference) के दौरान 3 जून 2014 को किया गया.
वाईके मोदी का कार्यकाल तीन वर्ष (2014-2017) का है.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , नियुक्त, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन
Where: अल साल्वाडोर
What: राष्ट्रपति पद की शपथ ली
When: 1 जून 2014
पूर्व वामपंथी विद्रोही नेता साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने 1 जून 2014 को अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
सांचेज़ फेराबुंदो मरती नेशनल लिबरेशन फ्रंट पार्टी (FMLN) के मध्य अमेरिकी देश का नेतृत्व करने वाले पहले पूर्व गुरिल्ला कमांडर है.
इससे पहले 9 मार्च 2014 को आयोजित मतदान में उन्होंने रूढ़िवादी उम्मीदवार नॉर्मन क्यूजेनो को 0.2 प्रतिशत वोटों से हरा दिया.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने वर्ष 1992 में शांति समझौते के बाद फेराबुंदो मरती नेशनल लिबरेशन फ्रंट पार्टी नाम का एक राजनीतिक दल बनाया.
साल्वाडोर सांचेज़ सेरेन ने वर्ष 2009-2014 के निवर्तमान राष्ट्रपति मारियोसो फ्यून्स का स्थान ग्रहण किया.
सांचेज़ ने फ्यून्स सरकार के तहत उप राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की थी.
अपने उद्घाटन भाषण में सांचेज़ ने भ्रष्टाचार और हिंसा के साथ लड़ने और सभी के लिए सुशासन लाने का वादा किया.
अल साल्वाडोर एक ऐसा देश है जो गृह युद्ध की समाप्ति के बावजूद विभाजित व हिंसाग्रस्त है. अल सल्वाडोर के गृह युद्ध में 75000 लोगों की जान गयी थी.
भारतीय वायु सेना की पर्वतारोहण टीम ने अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन के कठिन शिखर का पता लगाया
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स, चर्चित स्थल
Who: भारतीय वायु सेना का पर्वतारोहण अभियान दल
Where: अरुणाचल प्रदेश के माउंट गोरीचेन का शिखर
What: कठिन शिखर का पता लगाया
When: मई 2014
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पर्वतारोहण अभियान दल ने अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन के एक कठिन शिखर (5587 मीटर)
का पता लगाया. टीम का नेतृत्व विंग कमांडर डी पांडा के ने किया. यह पूर्वी हिमालय के इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का पहला अभियान था.
यह शिखर माउंट गोरीचेन के पश्चिम में स्थित है और माउंट गरुड़ पर्वत के नाम से जाना जाता था. इतिहास में यह पहली बार है
कि वायु योद्धाओं ने इस शिखर पर विजय प्राप्त की.
वायु सेना की 15 वायु योद्धाओं की टीम ने 14 मई और 15 मई 2014 को दो समूहों में अभियान पूरा किया जिसमें अनुभवी और
नव प्रशिक्षित दोनों पर्वतारोही शामिल थे. 15 वायु योद्धाओं की टीम को 24 अप्रैल 2014 को दिल्ली से एयर आफिसर प्रभारी प्रशासन
के एयर मार्शल एचबी राजाराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
पृथ्वी से 17 गुना बड़ा ग्रह ‘केपलर-10सी’ का पता चला
04-JUN-2014
onlinegkpoint.blogspot.in recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , खोज | आविष्कार, न्यूज़ कैप्सूल, जून 2014 करेंट अफेयर्स
Who: केपलर-10सी
What: पता चला
When: जून 2014 के प्रथम सप्ताह में
अमेरिका स्थित ‘हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स’ के खगोलविदों ने जून 2014 के
प्रथम सप्ताह में पृथ्वी से 17 गुना बड़ा ग्रह ‘केपलर-10सी’ के पता चलने की घोषणा की. नासा के ‘केपलर स्पेसक्राफ्ट’ के माध्यम से इस ग्रह का पता चला.
‘केपलर-10सी’ के आकार-प्रकार और चट्टानी बहुलता को देखते हुए खगोलविदों ने इसे ‘गॉडजिला’ ग्रह की उप-संज्ञा प्रदान की.
‘केपलर-10सी’ की मुख्य विशेषताएं
• आकार में पृथ्वी से 17 गुना ज्यादा बड़ा और वजन में दोगुना
• ‘कांस्टेलेशन ड्रैको’ नाम के तारामंडल में स्थित
• पूरी तरह से ठोस एवं चट्टानी बहुलता वाला ग्रह
• अपने सूरज का 45 दिन में एक चक्कर पूरा करने वाला ग्रह
• पृथ्वी से 560 प्रकाशवर्ष दूर
• पृथ्वी से दोगुने से भी अधिक पुराना
No comments:
Post a Comment