इंदिरा तलवानी की मैसाचुसेट्स में फेडरल न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट की मंजूरी
16-MAY-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक इंदिरा तलवानी की मैसाचुसेट्स में फेडरल न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति को 13 मई 2014 को मंजूरी प्रदान की. अमेरिकी सीनेट ने यह मंजूरी 94– 0 मतों से प्रदान की. इस मंजूरी के साथ ही इंदिरा तलवानी मैसाचुसेट्स और फर्स्ट सर्किट में बतौर न्यायाधीश सेवा देने वाली एशियाई मूल की पहली नागरिक बन गई. फर्स्ट सर्किट में मेन (Maine), मैसाचुसेट्स, न्यू हैम्पशायर, प्यूर्टोरिको और रोड आइलैंड शामिल हैं.
देश में दक्षिण एशियाई मूल की वह दूसरी महिला न्यायाधीश हैं.
इंदिरा तलवानी से संबंधित मुख्य तथ्य
• इंदिरा तलवानी ने वर्ष 1982 में हार्वर्ड कॉलेज से स्नातक किया.
• उन्होंने वर्ष 1988 में बारकले स्कूल ऑफ लॉ, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से क़ानून में डॉक्टरेट किया.
No comments:
Post a Comment