Saturday, 17 May 2014

मोबाइल टेलीसिस्टम (एमटीएस) ने गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल में मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा
 17-MAY-2014

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ , न्यूज़ कैप्सूल, कार्पोरेट , मई 2014 करेंट अफेयर्स

Who: मोबाइल टेलीसिस्टम (एमटीएस)
Where: गुड़गांव
What: मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा
When: 14 मई 2014

रुस की दूरसंचार कंपनी मोबाइल टेलीसिस्टम (एमटीएस) ने 14 मई 2014 को गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल में 6 महीनों के लिए मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की. वाई फाई सेवा का लाभ गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल के 30000 यात्रियों को प्रतिदिन मिलेगा.

एमटीएस रैपिड मेट्रो ट्रेनों के अलावा 4 मेट्रो स्टेशनों पर भी मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान करेगी जिसमें सिकंदरपुर, इंडसइंड बैंक साइबर सिटी, फेज 2 और माइक्रोमैक्स मालसारी एवेन्यू  मेट्रो स्टेशन शामिल है.
एमटीएस ब्रांड के साथ मिलकर काम करने वाली भारतीय दूरसंचार कंपनी ‘सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज’ रैपिड मेट्रोरेल गुड़गांव लिमिटेड को वाई फाई सेवा मुहैया कराएगी.
एमटीएस कंपनी रैपिड मेट्रो के 4 स्टेशनों पर टेलीफोन बूथ भी स्थापित करेगा जहां से यात्री वाई फाई कूपन खरीद सकेंगे. यह सेवा एमटीएस '3 जी’ प्लस नेटवर्क पर 9.8 एमबीपीएस  की गति से डेटा को लगातार यात्रियों तक संचरित करने में सक्षम होगी.
वाई फाई कंपनी ने एक आंतरिक अनुसंधान कमीशन का भी गठन किया है जो रैपिड मेट्रो में यात्रा करते समय वाई फाई सेवाओं के उपभोक्ताओं के हित का ध्यान रखेगी.

गुड़गांव रैपिड मेट्रो
रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड हरियाणा के गुड़गांव में संचालित भारत की पहली पूरी तरह से निजी तौर पर वित्तपोषित मेट्रो है जिसे सिकन्दरपुर में दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इसकी शुरुआत 14 नवंबर 2013 में हुई थी.
गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल सिस्टम की कुल लंबाई 5.1 कि.मी.है, जिसके अंतर्गत 6 स्टेशन है.


डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया
 17-MAY-2014

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ कैप्सूल, पदमुक्त , मई 2014 करेंट अफेयर्स

Who: डॉ. मनमोहन सिंह
What: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा
When: 17 मई 2014

भारत के 13वें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 17 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 15वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश के साथ अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा. उनके साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉ. मनमोहन सिंह को अगले प्रधानमंत्री के पद ग्रहण करने तक (21 मई 2014) कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा.

विदित हो कि 16वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई 2014 को जारी किये गए, जिसमें निवर्तमान भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ (282 सीट) विजयी घोषित की गई. इस घोषणा के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाली
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) द्वारा संचालित सरकार के प्रमुख डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी कैबिनेट के साथ अपने पद से इस्तीफा दिया.

डॉ.मनमोहन सिंह से संबंधित मुख्य तथ्य

भारत के 13वें प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में वर्ष 1932 में हुआ. भारत विभाजन के पश्चात वे सपरिवार भारत आ गए. डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्ष 1962 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की उपाधि प्राप्त की.

डॉ. मनमोहन सिंह वर्ष 1972 से 1976 तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार पद पर रहे. वर्ष 1982 से 1985 तक वे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे तथा वर्ष 1985  से 1987 तक केन्द्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद पर रहे. वर्ष 1991-96 के नरसिम्हा राव
सरकार में डॉ. मनमोहन सिंह को केन्द्रीय वित्तमंत्री का पद भार मिला.

डॉ. मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 21 मई 2009 तक एवं पुनः 22 मई 2009 से 17 मई 2014 तक (कार्यवाहक 21 मई 2014 तक) कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के सरकार में प्रधानमंत्री रहे. वे असम से राज्यसभा के सांसद है.

न्यायमूर्ति जे एस खेहर ने सहारा समूह से संबंधित मामले की सुनवायी से अपने को अलग किया
16-MAY-2014

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ कैप्सूल, विविध , मई 2014 करेंट अफेयर्स

Who: न्यायमूर्ति जे एस खेहर
What: सहारा समूह मामले की सुनवायी से अपने को अलग किया
When: मई 2014 के प्रथम सप्ताह में
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर ने सहारा समूह से संबंधित मामले की सुनवायी से मई 2014 के प्रथम सप्ताह में अपने को अलग कर लिया.
 
विदित हो कि न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और जे एस खेहर की पीठ ने 4 मार्च 2014 के अपने फैसले में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को जेल भेजने का आदेश दिया था.
सुब्रत राय पर निवेशकों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि नहीं लौटाने का आरोप है.

न्यायमूर्ति जे एस खेहर से संबंधित मुख्य तथ्य
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले न्यायमूर्ति जे एस खेहर की सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्ति सितंबर 2011 में हुई. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति (13 सितंबर 2011) के पूर्व न्यायमूर्ति
जे एस खेहर वर्ष 1999 से 2009 तक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, नवम्बर 2009 से अगस्त 2010 तक उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं सितंबर 2010 से अगस्त 2011
तक कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर रह चुके है.


11 मई 2014 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया
12-MAY-2014

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam
Suggested Readings: दिवस | वर्ष | सप्ताह , 2014 करेंट अफेयर्स , न्यूज़ कैप्सूल, मई 2014 करेंट अफेयर्स

Who: प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड
Where: नई दिल्ली
What: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
When: 11 मई 2014
11 मई: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड ने नई दिल्ली में 11 मई 2014 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया. इस दिवस का उद्देश्य वैज्ञानिक जांच (scientific inquiry),
प्रौद्योगिकी सृजनता एवं विज्ञान, समाज और उद्योग के सम्मिलन को बढ़ावा देना है.


11 मई 1998 को भारत ने सफलतापूर्वक पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. इसी दिन पहला स्वदेशी विमान हंसा-3 की भी सफल परीक्षण उड़ान की गई थी. इसी दिन त्रिशुल मिसाइल का परीक्षण भी किया गया था.
 इन उपलब्धियों को देखते हुए 11 मई को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है.

प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक वैधानिक इकाई है.

No comments:

Post a Comment