किसानों के लिए नया सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन संदेश पाठक विकसित किया गया
21-APR-2014
onlinegkpoint.blogspot.in suggest this artcle for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , विज्ञान | तकनीक , अप्रैल 2014 करेंट अफेयर्स
Who: नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन संदेश पाठक
What: विकसित किया गया
Why: अनपढ़ किसानों की मदद के लिए
अनपढ़ किसानों की मदद के लिए एक नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन संदेश पाठक विकसित किया गया. इसमें टेक्स्ट–टू–स्पीच तरीके का इस्तेमाल किया गया है. इसे सी–डैक तिरुवअनंतपुरम, सी–डैक मुंबई, आईआईटी खड़गपुर,
आईआईटी–मद्रास औऱ आईआईटी हैदराबाद ने मिलकर बनाया है.
एप्लीकेशन की विशेषताएं
• इनपुट के तौर पर यह एसएमएस संदेश प्राप्त करता है.
• उसके बाद आउटपुट के तौर पर यह एसएमएस संदेश को बोलकर बताता है.
• यह पांच भारतीय भाषाओं–हिन्दी, तमिल, मराठी, गुजराती और तेलुगु में संदेश बोल सकता है. भाषा चुनने का विकल्प मौजूद है.
• इन सभी भाषों के टीटीएस इंजन का कृषि संबंधित शब्दों पर परीक्षण कर लिया गया है औऱ उसी के हिसाब से इसकी ट्यूनिंग भी की गई है,
• इसमें आवाज की गति सामान्य, धीमी, सबसे धीमी, तेज और सबसे तेज करने का विकल्प होता है.
• इसे भारत सरकार के मोबाइल सेवा परियोजना के एप्पस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
एसएमएस का कंटेंट
• उर्वरक, कीट, घास और रोग प्रबंधन से संबंधित सम्सयाओं पर सलाह देता है,
• नवीनतम प्रौद्योगिकी पर अपडेट मुहैया कराता है.
• मौसम पूर्वानुमान सूचनाएं.
हालांकि, इस एप्लीकेशन की भी सीमाएं है. यह द्विभाषी संदेशों को नहीं पढ़ सकता.
दूसरे चरण, निम्नलिखित गतिविधियों को शामिल किया जाएगा
• द्विभाषी एप्लीकिशेन विकसित करना.
• मलयालम, कन्नड़, राजस्थानी, असमिया आदि 13 भाषाओँ को शामिल करना.
• अंग्रेजी के 13 फ्लेवर्स ( क्षेत्रीय लहजे के साथ).
• आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी मंडी, एसएसएन कॉलेज चेन्नई, डीए– आईआईसीटी अहमदाबाद, गुवाहाटी विश्वविद्यालय औऱ आईआईएससी बैंगलोर में और संस्थान को शामिल किया जाएगा.
यह एप्लीकेशन भारत सरकार के किसानों को संदेश पढ़ने में मदद करने के लिए शुरु की गई परियोजना का हिस्सा है. यह एप्लीकेशन एसएमएस संदेश को पढ़कर सुनाने की सुविधा देता है जिससे समझने में मदद मिलती है. इसे इसलिए विकसित
किया गया है क्योंकि किसान एसएमएस में दिए गए सलाहों को पढऩे में असमर्थ थे जिसकी वजह से वे उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
21-APR-2014
onlinegkpoint.blogspot.in suggest this artcle for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , विज्ञान | तकनीक , अप्रैल 2014 करेंट अफेयर्स
Who: नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन संदेश पाठक
What: विकसित किया गया
Why: अनपढ़ किसानों की मदद के लिए
अनपढ़ किसानों की मदद के लिए एक नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन संदेश पाठक विकसित किया गया. इसमें टेक्स्ट–टू–स्पीच तरीके का इस्तेमाल किया गया है. इसे सी–डैक तिरुवअनंतपुरम, सी–डैक मुंबई, आईआईटी खड़गपुर,
आईआईटी–मद्रास औऱ आईआईटी हैदराबाद ने मिलकर बनाया है.
एप्लीकेशन की विशेषताएं
• इनपुट के तौर पर यह एसएमएस संदेश प्राप्त करता है.
• उसके बाद आउटपुट के तौर पर यह एसएमएस संदेश को बोलकर बताता है.
• यह पांच भारतीय भाषाओं–हिन्दी, तमिल, मराठी, गुजराती और तेलुगु में संदेश बोल सकता है. भाषा चुनने का विकल्प मौजूद है.
• इन सभी भाषों के टीटीएस इंजन का कृषि संबंधित शब्दों पर परीक्षण कर लिया गया है औऱ उसी के हिसाब से इसकी ट्यूनिंग भी की गई है,
• इसमें आवाज की गति सामान्य, धीमी, सबसे धीमी, तेज और सबसे तेज करने का विकल्प होता है.
• इसे भारत सरकार के मोबाइल सेवा परियोजना के एप्पस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
एसएमएस का कंटेंट
• उर्वरक, कीट, घास और रोग प्रबंधन से संबंधित सम्सयाओं पर सलाह देता है,
• नवीनतम प्रौद्योगिकी पर अपडेट मुहैया कराता है.
• मौसम पूर्वानुमान सूचनाएं.
हालांकि, इस एप्लीकेशन की भी सीमाएं है. यह द्विभाषी संदेशों को नहीं पढ़ सकता.
दूसरे चरण, निम्नलिखित गतिविधियों को शामिल किया जाएगा
• द्विभाषी एप्लीकिशेन विकसित करना.
• मलयालम, कन्नड़, राजस्थानी, असमिया आदि 13 भाषाओँ को शामिल करना.
• अंग्रेजी के 13 फ्लेवर्स ( क्षेत्रीय लहजे के साथ).
• आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी मंडी, एसएसएन कॉलेज चेन्नई, डीए– आईआईसीटी अहमदाबाद, गुवाहाटी विश्वविद्यालय औऱ आईआईएससी बैंगलोर में और संस्थान को शामिल किया जाएगा.
यह एप्लीकेशन भारत सरकार के किसानों को संदेश पढ़ने में मदद करने के लिए शुरु की गई परियोजना का हिस्सा है. यह एप्लीकेशन एसएमएस संदेश को पढ़कर सुनाने की सुविधा देता है जिससे समझने में मदद मिलती है. इसे इसलिए विकसित
किया गया है क्योंकि किसान एसएमएस में दिए गए सलाहों को पढऩे में असमर्थ थे जिसकी वजह से वे उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
No comments:
Post a Comment