Thursday, 15 May 2014

March 2014 Current Affairs

हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10मी. एयर पिस्टल फाइनल में रजत पदक जीता

31-MAR-2014
विश्व की दूसरी नंबर की एयर पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 माटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता का रजत पदक जीता. यह मैच अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में 28 मार्च 2014 को खेला गया.
हिना सिद्धू ने फाइनल्स में 200.8 अंक अर्जित किए. 203.6 अंकों के साथ प्रतियोगिता का स्वर्ण पद बुल्गारिया की निशानेबाज और लंदन ओलंपिक 2012 की फाइनलिस्ट 28 वर्षीया एनटोनेटा बोवेना ने जीता. कांस्य पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविक ने जीता. जोराना अरुनोविक ने 180.9 अंक हासिल किए.

इस जीत के साथ लुधियाना (पंजाब) की 24 वर्षीय हिना सिद्धू  विश्व कप में सबसे अधिक पदक जीतने वाली भारतीय पिस्टल शूटर बन गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उनका लगातार तीसरा पदक है. उन्होंने अपना पहला पदक नवंबर 2013 में म्यूनिख में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में जीता था.

इसके अलावा 16 वर्षीय मलाइका गोयल फाइनल में जगह बनाने के बाद छठे नंबर पर रहीं.

लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग पुरुषों की एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में सिर्फ 1.5 अंकों के कारण जगह नहीं बना पाए और छठे स्थान पर रहे.

आईआईटी–दिल्ली के अम्बर श्रीवास्तव ने ट्रूएचबी हीमोमीटर विकसित किया

31-MAR-2014

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के अम्बर श्रीवास्तव ने हीमोग्लोबिन का परीक्षण करने के लिए ट्रूएचबी हीमोमीटर (TrueHb Hemometer) नामक एक उपकरण विकसित किया. यह उपकरण एक मोबाइल फोन के आकार का है. इसका उत्पादन भी किया जा रहा है.
अपनी क्षमता के कारण इस उपकरण को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने भी मान्यता प्रदान की. इस उपकरण से भारत में बड़े पैमाने पर मौजूद एनीमिया की पहचान करने और उससे निपटने में मदद मिलेगी.

अम्बर श्रीवास्तव ने ट्रूएचबी हीमोमीटर्स के उत्पादन और व्यावसायीकरण के लिए रींग नैनोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई है.
 
इस उपकरण का विकास आईआईटी के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के फंड से किया गया.
 
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र की स्थापना  स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए 1971 में आईआईटी और एम्स के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था.
ट्रूएचबी हीमोमीटर के लाभ 
• ट्रूएचबी हीमोमीटर (TrueHb Hemometer) की कीमत हीमोग्राम टेस्ट के लिए स्वर्ण मानक जीबीसी काउंटर के मुकाबले 25000 रुपये कम होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 2 से 10 लाख रुपये है.
• इसे एक मोबाइल फोन की तरह चार्ज किया जा सकता है औऱ एक बार चार्ज होने के बाद इससे 300 टेस्ट किए जा सकते हैं जबकि सीबीसी काउंटर को लगातार बिजली आपूर्ति की जरूरत होती है.
• आकार के मुकाबले भी यह सीबीसी काउंटर से बेहतर है जो कि एक पर्सनल कंप्यूटर से भी दुगुने आकार का होता है जबकि ट्रूएचबी हीमोमीटर (TrueHb Hemometer) का आकार मोबाइल फोन जितना होता है.
• 800 ग्राम से भी कम वजन होने की वजह से यह अल्ट्रापोर्टेबल भी है और यह स्लीक ऑप्टोइलेक्ट्निक्स डिजाइन में बना है.
• यह पेपर– आधारित रंगीन कार्डों के मुकाबले भी बेहतर है जिसमें हीमोग्लोबीन का अनुमान लगाने के लिए एक रंगीन स्केल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे कार्ड्स रेंज बताते हैं और हीमोग्लोबीन के स्तर का सटीक वैल्यू नहीं बता पाते.
• ट्रूएचबी हीमोमीटर (TrueHb Hemometer) पारंपरिक ग्लूकोमीटर की तरह काम करता है और एक डिस्पोजेबल स्ट्रिप पर रक्त की एक बूंद से ही काम कर लेता है. यह न सिर्फ 45 सेकेंडों में वास्तविक स्तर को बता देता है बल्कि यह ऐसे 1000 रीडिंग को सुरक्षित भी कर सकता है.
• यह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ब्लड बैंकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी स्कूल स्वास्थ्य योजनाओं और देखभाल के सभी मायनों जिसमें घर पर इस्तेमाल भी शामिल के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.




मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने मलयेशियन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीता

31-MAR-2014

मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने मलयेशियन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस 30 मार्च 2014 को जीता. यह लुईस हैमिल्टन के कॅरियर की 23वीं जीत है. वह मलयेशिया ग्रां प्री में आठ प्रयासों में पहली बार जीते हैं. वर्ष 2010 में फार्मूला-1 में लौटने के बाद यह पहला अवसर है जब मर्सिडीज ने किसी रेस में पहले दो स्थानों को जीता.

वर्ष 2008 के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने तीन स्टॉप की रणनीति से 17.3 सेकेंड के साथ यह रेस जीती.

लुईस हैमिल्टन के टीम साथी एवं ऑस्ट्रलिया में इस सत्र की पहली रेस जीतने वाले जर्मनी के निको रोजबर्ग दूसरे स्थान पर रहे. सहारा फोर्स इंडिया के जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग पांचवें स्थान पर रहे. जर्मनी के सेबेस्टियन विटेल तीसरे स्थान पर जबकि फेरारी के स्पेनी ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो चौथे स्थान पर रहे. मैक्लॉरेन के जेंसन बटन को छठा और विलियम्स के ब्राजीली ड्राइवर फेलिप मासा को सातवां स्थान प्राप्त हुआ.

इंडियन कंप्यूटर इंमरडजेंसी रिस्पांस टीम ने स्मार्टफोन वायरस डेंड्रायड का पता लगाया

31-MAR-2014

इंडियन कंप्यूटर इंमरडजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी– इन) ने 26 मार्च 2014 को स्मार्टफोन वायरस डेंड्रायट का पता लगाया. टीम ने एंड्रायट स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को इस डेंड्रायड वायरस से सावधान रहने को कहा है क्योंकि यह वायरस आपके फोन के डेटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता है.
एक वार एक्टिवेट हो जाने पर यह वायरस उपयोगकरत्ओं के व्यक्तिगत एंड्रायड फोन के कमांड और सरवर को बदल सकता है और फोन पर आने वाले या फोन से भेजे जाने वाले निजी एसएमएस को बीच में ही रोक सकता है.
डेंड्रायड खतरनाक ट्रोजन परिवार का वायरस है. यह एंड्रायड स्मार्टफोन को संक्रमित करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है. डेंड्रायड एक एचटीटीपी आरएटी है जिसमें परिष्कृत पीएचपी एडमिनिस्ट्रेशन पैनल और एपीके बाइंडर पैकेज एप्लीकेशन होता है.
इस वायरस से निपटने के लिए सीईआरटी– इन ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, वे हैं–
•    अविश्वस्त स्रोतें से एप्लीकेशंस न तो डाउनलोड करें और न हीं उसे इंस्टॉल ही करें.
•    इंस्टॉल करने से पहले एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए अनुमतियों की जांच कर लें. मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन या मोबाइल एंटीवायरस सॉल्यूशन के जरिए पूरे सिस्टम को स्कैन करें.
•    उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादातर एंड्रॉयड ओएस के साथ मौजूद इंक्रिप्शन या इन्क्रिप्टिंग एक्टर्नल एसडी कार्ड सुविधा का ही प्रयोग करें.
•    उपयोगकर्ताओं को इस्तेमाल किए जा रहे डेटा (एप्लिकेशन के आधार पर उपयोग भी) और मोबाइल के बिल में होने वाले असामान वृद्धि पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. उन्हें उपकरण की बैट्री के इस्तेमाल पर भी नजर रखना चाहिए.
•    असुरक्षित और अज्ञात वाई– फाई नेटवर्कों के प्रयोग से बचें. सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध वाई–फाई सेवा दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशंस के वितरण के लिए इस्तेमाल के लिए लगाए गए हो सकते हैं और अपने एंड्रॉयड उपकरण का नियमित बैकअप लेने का अभ्यास कर लीजिए.
सीईआरटी–इन के बारे में
सीईआरटी–इन हैकिंग, फिशिंग से मुकाबला करने और भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा सुदृढ़ करने वाली केंद्रीय एजेंसी है.


बंग भूषण पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुचित्रा सेन को फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया

31-MAR-2014

बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुचित्रा सेन को मरणोपरांत ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार’ कोलकाता में 29 मार्च 2014 को दिया गया. फिल्मफेयर अवार्डस ईस्ट के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में उनकी नातिनों राइमा और रिया सेन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.  अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में 17 जनवरी 2014 को निधन हो गया था.

इनके साथ ही अभिनेत्री एवं सांसद जया बच्चन ने बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी को ‘प्रथम विवेल फिल्म फेयर पुरस्कार ईस्ट 2013’  (1st Vivel Filmfare Awards East 2013) प्रदान किया.

फिल्मफेयर ने पूर्वी भारत की सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई प्रतिभाओं को एक पहचान देने के लिए वर्ष 2014 से बंगाली, ओड़िया और असमी भाषाओं की फिल्मों को सम्मानित करना प्रारम्भ किया.

सुचित्रा सेन ने संजीव कुमार के साथ हिंदी फिल्म 'आंधी' में अभिनय किया. यह फिल्म तत्कालीन  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ और इस फिल्म पर प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया था.

सुचित्रा सेन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• सुचित्रा सेन ने वर्ष 1955 में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘देवदास’ में पारो की भूमिका निभाई, जो बिमल रॉय द्वारा बंगाली क्लासिक देवदास का फ़िल्मी प्रस्तुतीकरण थी. फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ नायिका की भूमिका निभाई थी.
• सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की ग्रेटा गार्बो के नाम से जाना जाता था और वह 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
• सुचित्रा सेन को फिल्म आंधी के लिए फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
• सुचित्रा सेन की अन्य उल्लेखनीय बंगाली फिल्मों में सात पाके बंधा, अग्निपरीक्षा और सप्तपदी शामिल हैं.
• वर्ष 1963 में सुचित्रा सेन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली अभिनेत्री बनीं. उन्होंने मॉस्को फिल्म समारोह में अपनी फिल्म ‘सप्तपदी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
• सुचित्रा सेन को वर्ष 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘बंग भूषण पुरस्कार’ प्रदान किया.
• सुचित्रा सेन की सबसे यादगार फ़िल्में हिंदी में ‘आंधी’ और बंगाली में दीप ज्वेले जाय थीं.
• सुचित्रा सेन का जन्म 16 अप्रैल 1931 को पश्चिम बंगाल के पबना जिले हुआ था.
• सुचित्रा सेन का मूल नाम रमा दासगुप्ता था.


विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता

31-MAR-2014

भारत के विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब 30 मार्च 2014 को जीता.

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट ख़िताब नाव्रे के मैग्नस कार्लसन से 8.5 अंक के साथ जीता. आनंद को इस जीत के लिए 135000 यूरो मिले.

विदित हो कि वर्ष 2013 के विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने ही विश्वनाथन आनंद हराया था.

विश्वनाथन आनंद से संबंधित मुख्य तथ्य:-

• विश्वनाथन आनंद भारतीय शतरंज खिलाड़ी है. जिनका जन्म 11 दिसम्बर 1969 में मयीलाडूतुरै (तमिलनाडु) में हुआ.
• विश्वनाथन आनंद ने अबतक पांच बार (वर्ष 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012)  विश्व शतरंज चैंपियन प्रतियोगिता जीती है.
• सन 1988 में विश्वनाथन आनंद भारत के ग्रांडमास्टर बने.
• विश्वनाथन आनंद राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (सन1991-92) प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी है.
• वर्ष 2007 में विश्वनाथन आनंद को भारत के द्वितीय सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके सम्मान के साथ ही विश्वनाथन आनंद  भारतीय इतिहास में पहले खिलाड़ी बने जिन्हें‘पद्म विभूषण’से सम्मानित किया गया.

• विश्वनाथन आनंद को मिले अन्य पुरस्कार निम्न है:-

 वर्ष 1985 - अर्जुन पुरस्कार
 वर्ष 1987 - पद्मश्री, राष्ट्रीय नागरिक पुरस्कार और सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
 वर्ष 2000 - पद्म भूषण
 वर्ष 1997, 1998, 2003, 2004, 2007 और 2008 - शतरंज ऑस्कर पुरस्कार
 वर्ष 1998 - स्पोर्ट्स स्टार मिलेनियम अवार्ड


खगोलविदों ने पहली बार दो छल्लों वाला लघु ग्रह खोजा

31-MAR-2014

खगोलविदों ने मार्च 2014 के चौथे सप्ताह में हमारे सौरमंडल में विद्यमान काइपर बेल्ट में शनि और यूरेनस ग्रहों के बीच बर्फ और कंकड़ से बने छल्लों वाले लघु ग्रह ‘चारकिलो’ की खोज की. यह खोज नील्स बोह्र इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं की एक टीम ने की. शनि और वृहस्पति जैसे विशाल ग्रहों की तरह छ्ल्लों वाले कोई आकाशीय पिंड पहली बार खगोलविदों को मिला है.
खोजे गए आकाशीय पिंड के छल्ले कुछ सौ मीटर मोटे और सिर्फ तीन और सात किलोमीटर चौड़े हैं. दोनों छल्लों के केंद्र 14 किलोमीटर और दोनों के बीच की दूरी 9 किलोमीटर है. सौर मंडल से यह दो अरब किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
लघु ग्रह चारकिलो की खोज चिलि के ला सिला वेधशाला में डेनिश दूरबीन में इस्तेमाल किए गए नए कैमरे की मदद से हुई है. हालांकि यह लघु ग्रह कई वर्षों से ज्ञात था लेकिन इसके छल्ले कभी नहीं देखे गए. नए कैमरे को नील्स बोह्र इंस्टीट्यूट में विकसित किया गया है.
चारकिलो ग्रह काइपर बेल्ट में स्थित है लेकिन कुछ बिन्दुओं पर यह इस बेल्ट से बाहर निकाल दिया जाता है और खोज के समय यह छोटी वस्तुओं के संग्रह सेंटोर में शनि और वृहस्पति ग्रह के बीच स्थित था. 250 किलोमीटर के व्यास वाले सभी वस्तुओँ में चारकिलो सबसे बड़ा है.
काइपर बेल्ट
काइपर बेल्ट सौरमंडल के किनारे पर नेपच्यून से परे कक्षा में हजारों बौने ग्रहों और धूमकेतुओं से बनमीं एक वृत्ताकार बेल्ट है.



भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 81 हजार नौकरियां दीं

29-MAR-2014

उद्योग संगठन सीआइआइ द्वारा 28 मार्च 2014 को जारी एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में वर्ष 1013 में 81 हजार नौकरियां दीं.

सीआइआइ द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में 68 भारतीय कंपनियों ने अमेरिका के 40 प्रदेशों में 17 अरब डॉलर का निवेश किया किया.
‘अमेरिकी जमीन पर भारतीय जड़ें’शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारत का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है, तथा अमेरिका में सबसे तेजी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) बढ़ा रहे देशों में भारत का स्थान दसवां है.

विदित हो कि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत की ओर से विदेशों में होने वाले निवेश में अमेरिका शीर्ष पांच देशों में शामिल है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक टाटा समूह अमेरिका में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले समूह के रूप में वर्ष 2013 में उभरा है. इस समूह ने अमेरिका के 30 राज्यों में 20000 लोगों को वर्ष 2013 में रोजगार दिया. वहीं कैलिफोर्निया, जॉर्जिया, कंसास, पेनसिलवेनिया, टेनेसी और टेक्सास में महिंद्रा समूह ने कुल 3000 नौकरियां वर्ष 1013 के दौरान  दी.

निजी पीएफ ट्रस्टों को टैक्स से छूट

29-MAR-2014

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की अधिकार प्राप्त समिति ने निजी पीएफ ट्रस्टों को नियमित टैक्स छूट के लिए 28 मार्च 2014 को मंजूरी दी.

ईपीएफओ द्वारा कुल 68 पीएफ ट्रस्टों को नियमित टैक्स में छूट दी गई. इससे इन ट्रस्टों में अंशदान करने वालों को टैक्स छूट का लाभ मिलेगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,भारत सरकार द्वारा संचालित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है.इसकी स्थापना वर्ष 1952 में‘कर्मचारी भविष्य निधि और प्रावधान अधिनियम 1952’के तहत की गई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का मुख्य लक्ष्य वृद्दावस्था आय सुरक्षा कार्यक्रमों के द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सदस्यों और वित्तीय लेनदेन की मात्रा के मामले में विश्व का सबसे बड़ा सगठन है.इसका मुख्यालय दिल्ली में है.


भारतीय मूल के छात्र गोपाल राव ने यूके ट्वीटर पुरस्कार जीता

29-MAR-2014

भारतीय मूल के गोपाल राव ने 27 मार्च 2014 को यू के ट्वीटर पुरस्कार जीता. ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग से मुलाकात और प्रिवेंटिंग सेक्सुअल वायलेंस इनिशिएटिव (पीएसवीआई) पर चर्चा के बाद विजेता को चुना गया.
पीएसवीआई की शुरुआत 29 मई 2012 को विलियम हेग ने की थी. पीएसवीआई का उद्देश्य यौन हिंसा की रोकथाम जिसमें देशों, संस्थानों और समुदायों की क्षमता को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत बनाना है.
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्र गोपाल राव ने ट्विटर प्रतियोगिता जिसमें यूके की विदेश नीति से सवाल पूछा गया था को जीतकर ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग से पुरस्कार हासिल किया.
प्रतियोगिता का सवाल था कि – यूकी की विदेश नीति दुनिया के लिए सबसे बड़ा योगदान क्या कर सकती है. आपको क्या लगता है?
गोपाल राव का जवाब था कि यूके की विदेश नीति को उद्यम, यूके के भीतर जीवंत संस्कृति के द्वारा किशोरियों और महिलाओं के उत्थान पर  ध्यान देना चाहिए.

भारत के विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के 4 करोड़ अवसर पैदा होने का अनुमान: गोल्डमैन साक्स की रिपोर्ट

29-MAR-2014

अमेरिका की वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन साक्स ने एक रिपोर्ट 28 मार्च 2014 को जारी की जिसमें भारत के विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के 4 करोड़ अवसर पैदा होने का अनुमान लगाया गया है. इसके लिए भारत को गुजरात राज्य जैसे लचीले श्रम कानूनों को अपनाना होगा.
रिपोर्ट के अनुसार श्रम कानूनों के अलावा अन्य क्षेत्रों सब्सिडी आदि में उचित सुधार लागू किए जाने से अग्रिम 10 वर्षों में रोजगार के 11 करोड़ अवसरों के सृजन का होगा.

रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में वर्ष 2000 से वर्ष 2012 के दौरान विनिर्माण रोजगार में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि इस दौरान पश्चिम बंगाल में मात्र 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई.


गोल्डमैन साक्स की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात सरकार ने वर्ष 2004 में औद्योगिक विवाद कानून में संशोधन किया, जिसके परिणाम स्वरूप विशेष आर्थिक क्षेत्रों के लिए श्रम बाजार में अधिक लचीलापन आ सका. इसमें कंपनियों को सेज में कर्मचारियों को बिना सरकार की अनुमति के निकालने का प्रावधान है. इसके लिए कंपनी को कर्मचारी को सिर्फ एक माह का नोटिस देना अनिवार्य होगा.

इसके विपरीत पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों के पक्ष में बदलाव किए हैं. जो किसी भी घाटे वाली कंपनी को सीधे तौर पर बंद करने की अनुमति नही प्रदान करती.


इंडिया दिस वीक: 17 मार्च-23 मार्च 2014

24-MAR-2014
17-23 मार्च 2014 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.------
17 मार्च 2014
• केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने साइबर हमलों के खतरों और वेबसाइटों की हैकिंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.
• इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने 30000 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के मुंद्रा में एक रिफाइनरी बनाने की घोषणा की.

18 मार्च 2014
• केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) की शुरूआत की.

19 मार्च 2014
• लोकसभा चुनाव 2014 हेतु फिल्म अभिनेता आमिर खान चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त.
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दर्द निवारक और ज्वरनाशक दवा एनालजिन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया.

20 मार्च 2014
• ए ट्रेन टू पाकिस्तान के लेखक एवं पद्मविभूषण से सम्मानित खुशवंत सिंह का दिल्ली में निधन
• डॉ के.सी चक्रवर्ती ने भारतीय रिजर्व बैंक के उप गर्वनर पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
• टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) ने ह्वाइट लेबल एटीएम मशीनों को इंडिकैश नाम के ब्रांड के तहत लॉन्च किया.
• गैंडों के अवैध शिकार को रोकने के लिए असम सरकार ने उनके सीगों की छटाई का प्रस्ताव दिया.

21 मार्च 2014
• भौतिकशास्त्री राजेश गोपाकुमार का चयन वर्ष 2013 के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार (जीडी बिड़ला पुरस्कार) के लिए किया गया.
• जीईएसी ने गेहूं, चावल, मक्का, कपास व चारा की अनुवांशिक रूप से संशोधित दस प्रजातियों को फिल्ड ट्रायल्स के लिए पुन:सत्यापित किया.
• केंद्र सरकार ने एक्सिस बैंक के अपने 9 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश कर दिया.

22 मार्च 2014

• साख सूचना के संबंध में सिफारिश देने के लिए आदित्य पुरी की अध्यक्षता में गठित समिति ने रिपोर्ट सौंपी.

23 मार्च 2014
• रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने भोपाल में भारतीय हॉकी सीनियर वुमेन नेशनल चैंपियनशिप (डिविजन ए) जीती.
• गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने एक्वा एटीएम (AQUATM) को मुंबई में प्रारम्भ किया.


वर्ल्ड दिस वीक: 17 मार्च-23 मार्च 2014

24-MAR-2014

17-23 मार्च 2014 के मध्य विश्व के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
17 मार्च 2014
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन अधिदेश एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया.
• स्वीडन की कंपनी एसआईपीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय हथियारों के हस्तांतरण से संबंधित आंकड़े जारी किये.

18 मार्च 2014
• थाइलैंड ने आपातकाल खत्म करने की घोषणा की.
• रूस ने क्रीमिया को रूसी संघ में सम्मिलित करने के लिए उसके साथ एक सम्मिलन-समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• मॉर्गन स्टैनली द्वारा जारी रिपोर्ट में वर्ष 2014 में भारत की आर्थिक विकास दर को 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया.
• उत्तरी कोरियाई फिल्म महोत्सव में असमिया थ्रिलर फिल्म ‘एखोन नीदेखा नादिर जिपारे’ ने ऑडियंस च्वाइस अवॉर्ड जीता.

19 मार्च 2014
• मदरिंग इंडिया के लिए सुष्मिता रॉय का नेशनल एनडॉवमेंट फॉर द ह्यूमनिटीज फॉर फैकल्टी पुरस्कार हेतु चयन.

20 मार्च 2014

• पांच भारतीय भाषाओं को दक्षिण अफ्रीका के स्कूलों में सरकारी विषयों के रूप में बहाल किया गया.
• द सहारा टेस्टामेंटस के लेखक टेड इपादिओला को वर्ष 2013 का “साहित्य के लिए नाइजीरिया पुरस्कार” प्रदान किया गया.
• दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया.
• अमेरिका के एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची जारी की.

21 मार्च 2014
• यूक्रेन ने यूरोपीय संघ के साथ होने वाले बहुप्रतीक्षित एसोसिएशन समझौते पर ब्रूसेल्स में हस्ताक्षर किया.
• विश्व के सबसे बड़े टेलीवीजन, बिग हॉस, को अमेरिका के पोर्ट वर्थ स्थित टेक्सास मोटर स्पीडवे में लांच किया गया.
• दुनिया भर में विश्व वन दिवस मनाया गया.
• संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने असाइलम ट्रेंड्स 2013 रिपोर्ट जारी किया.

22 मार्च 2014
• दुनिया भर में विश्व जल दिवस मनाया गया.

23 मार्च 2014

• तुर्की ने तुर्की–सीरिया सीमा पर सीरिया के एक युद्धविमान (सैन्य विमान) को मार गिराया.
• रक्तस्रावी बुखार की वजह इबोला वायरस का पता गिनी में चला.































No comments:

Post a Comment