Friday, 16 May 2014

भारतीय डॉक्यूमेंटरी फिल्म ने न्यूयॉर्क महोत्सव में तीन पुरस्कार जीते

भारतीय डॉक्यूमेंटरी फिल्म ने न्यूयॉर्क महोत्सव में तीन पुरस्कार जीते

16-MAY-2014
प्रिया सोमैया द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘साइलेंट स्क्रीम्स– इंडियाज फाइट अगेंस्ट रेप’ (Silent Screams – India’s Fight Against Rape) ने न्यूयॉर्क फेस्टिवल्स इंटरनेशनल टीवी एंड फिल्म अवॉर्ड्स 2014 (New York Festivals International TV and Film Awards 2014) में तीन पुरस्कार 9 मई 2014 को जीते. जो निम्नलिखित हैं.
• 'बेस्ट इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट' के लिए गोल्ड वर्ल्ड मेडल. 
• करेंट अफेयर्स के लिए कांस्य पदक और मानवीय मामलों से संबंधित वर्ग में स्वर्ण पदक.

यह फिल्म भारत में रेप पर राजनीति के बारे में है और इसे मानीरा ए. पिटो ने लिखा था. इसे मीडिटेक (Miditech) द्वारा न्यूज एशिया चैनल के लिए बनाया गया था. 
यह डॉक्यूमेंटरी फिल्म 23 वर्षीय पारामेडिकल की छात्रा निर्भया के 16 दिसंबर 2012 को हुए क्रूर दिल्ली सामूहिक बलात्कार की कहानी कहती है. इसमें इस घटना के बाद देश भर में लोगों के सदमे और आक्रोश के प्रदर्शन को भी दिखाया गया है. ‘निर्भया नाम’ बलात्कार की शिकार लड़की को मीडिया द्वारा दिया गया नाम था जिसकी रेप के कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी. 

इसके अलावा फिल्म में 15 वर्षीय लड़की के रेप केस की जांच को भी दिखाया गया है.

इससे पहले इस कहानी को हनोई में एशिया पेसेफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन – पर्सपेक्टिव अवॉर्ड 2013 भी दिया गया था.  फिल्म निम्नलिखित जगहों पर भी दिखाई गई है– 
• मुंबई महिला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2013
• भूटान के माउंटेन इको फेस्टिवल 
• दुनिया के कई कॉलेजों, स्वयं सेवी संगठनों और कानूनी सहायता संगठनों में भी इसे दिखाया गया है.

No comments:

Post a Comment