Thursday, 15 May 2014

परीक्षोपयोगी घटनाओं में से महत्वपूर्ण घटनाओं की श्रृंखला का प्रथम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा है. ये घटनाएं निम्नलिखित हैं:-
• वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला सोलर जेट ईंधन बनाया
• बलात्कार पीड़िता का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 24 घंटे में दर्ज होने चाहिए: सर्वोच्च न्यायालय
• भारतीय मूल के राजीव सूरी नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष नियुक्त
• मिस्र की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मुहम्मद बादी व 682 समर्थकों को मौत की सजा सुनाई
• विम्बल्डन ने पुरस्कार राशि में 10.8 प्रतिशत (25 मिलियन पाउंड) वृद्धि की घोषणा की

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए संदर्भित सप्ताह के दौरान घटित विभिन्न परीक्षोपयोगी घटनाओं में से महत्वपूर्ण घटनाओं की श्रृंखला का द्वितीय हिस्सा प्रस्तुत कर रहा है. ये घटनाएं निम्नलिखित हैं:-
• विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था घोषित की 
• उच्च गति रेल के लिए विश्व की सबसे ऊंची सुरंग चीन में प्रारंभ हुई
• भारत ने चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया
• प्रेस की आजादी के मामले में भारत विश्व में 78वें स्थान पर: फ्रीडम हाउस 
• भारत आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए संदर्भित सप्ताह के दौरान घटित विभिन्न परीक्षोपयोगी घटनाओं में से महत्वपूर्ण घटनाओं की श्रृंखला का द्वितीय हिस्सा प्रस्तुत कर रहा है. ये घटनाएं निम्नलिखित हैं:-

• विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक पत्रिका ने अपने 151वें संस्करण के आवरण पृष्ठ पर सचिन तेंदुलकर को जगह दी
• जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविक ने तीसरा डब्ल्यूटीए फैमली सर्कल कप जीता
• आरबीआई की एक सलाहकार समिति ने फ्लोटिंग ब्याज के लिए बेंचमार्क निर्धारित करने की सिफारिश की
• अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के शोंपेनों ने लोकसभा के लिए पहली बार मतदान किया
• पीरामल एंटरप्राइजेज ने वोडाफोन की अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की

No comments:

Post a Comment