सैमसंग औऱ गूगल ने ग्लोबल पेटेंट समझौते पर हस्ताक्षर किया
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और गूगल इंक ने अपने वैश्विक पेटेंटों के लिए क्रॉस लाइसेंस हेतु 26 जनवरी 2014 को समझौता किया. इसका उद्देश्य बौद्धिक संपत्ति पर महंगे कानूनी विवादों के जोखिम को कम करना है. इस समझौते से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और गूगल इंक के बीच अधिक– से– अधिक सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा.
सियोल की कंपनी सैमसंग के अनुसार इस समझौते के तहत आगामी दस वर्षों तक के पेटेंट और मौजूदा पेटेंट कवर किए जाने हैं.
सैमसंग और गूगल मिलकर काम करते हैं क्योंकि सैमसंग गूगल की एंड्रॉयड मोबाइन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है.
दोनों ही कंपनियों ने इस समझौते के तहत हुए वित्तीय मुआवजा के बारे में खुलासा नहीं किया है.
इसके अलावा 27 जनवरी 2014 को सैमसंग ने एरिक्सन के साथ जीएसएम, यूएमटीएस और एलटीई मानकों के संबंध में पेटेंट लाइसेंस पर भी समझौता किया. समझौते के तहत, सैमसंग दूरसंचार उपकरणों की निर्माता एरिक्सन को करीब 4.2 बिलियन स्विडिश क्रोनास ( 650 मिलियन डॉलर से अधिक), का भुगतान रॉयल्टी समेत पेटेंट संबंधी विवादों को निपटाने के लिए करेगा.
पृष्ठभूमि
सैमसंग स्मार्टफोन के व्यापार में अपने प्रतिद्वंदी एप्पल के साथ पेटेंट को लेकर कई विवादों से जूझ रहा है. गूगल और एप्पल के बीच मोटोरोला मोबिलिटी संबंदी पेटेंट का विवाद भी चल रहा है जिसका अधिग्रहण गूगल ने 2012 में किया था. एप्पल औऱ दूसरी कंपनियों द्वारा गठित रॉकस्टार कंसोर्टियम (पेटेंट के मालिक) ने सैमसंग, गूगल और अन्य कंपनियों पर जो एंड्रायड में शामिल थे, पर मुकदमा दायर किया है. यह पेटेंट मुकदमों का एक हिस्सा है जिसमें विश्व भर में टैबलेट और स्मार्टफोनों के इस्तेमाल के विस्तार के कारण पिछले डेढ़ दशकों में काफी बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा 27 जनवरी 2014 को सैमसंग ने एरिक्सन के साथ जीएसएम, यूएमटीएस और एलटीई मानकों के संबंध में पेटेंट लाइसेंस पर भी समझौता किया. समझौते के तहत, सैमसंग दूरसंचार उपकरणों की निर्माता एरिक्सन को करीब 4.2 बिलियन स्विडिश क्रोनास ( 650 मिलियन डॉलर से अधिक), का भुगतान रॉयल्टी समेत पेटेंट संबंधी विवादों को निपटाने के लिए करेगा.
पृष्ठभूमि
सैमसंग स्मार्टफोन के व्यापार में अपने प्रतिद्वंदी एप्पल के साथ पेटेंट को लेकर कई विवादों से जूझ रहा है. गूगल और एप्पल के बीच मोटोरोला मोबिलिटी संबंदी पेटेंट का विवाद भी चल रहा है जिसका अधिग्रहण गूगल ने 2012 में किया था. एप्पल औऱ दूसरी कंपनियों द्वारा गठित रॉकस्टार कंसोर्टियम (पेटेंट के मालिक) ने सैमसंग, गूगल और अन्य कंपनियों पर जो एंड्रायड में शामिल थे, पर मुकदमा दायर किया है. यह पेटेंट मुकदमों का एक हिस्सा है जिसमें विश्व भर में टैबलेट और स्मार्टफोनों के इस्तेमाल के विस्तार के कारण पिछले डेढ़ दशकों में काफी बढ़ोतरी हुई है.
गायक, लोकगीत संग्रहकर्ता और गीतकार पीट सीगर का निधन
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
गायक, लोकगीत संग्रहकर्ता और गीतकार पीट सीगर का न्यूयॉर्क के प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में 27 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. वे अमेरिकी लोककला के पुनरुद्धार में लगे थे. उन्होंने एक महत्वपूर्ण विरासत और सामाजिक बदलाव के लिए उत्प्रेरक के तौर पर लोकसंगीत का लंबे समय तक उपयोग किया. वह 1950 के दशक में अन– अमेरिकन एक्टिविटीज कमेटी और बराक ओबामा के लिए उद्घाटन संगीत कार्यक्रम में लिंकन मेमोरियल की धुन का प्रदर्शन किया था.
पीट सीगर का जन्म संगीत वैज्ञानिक और संगीत कार्यक्रम में वायलिन वादक चार्ल्स सीगर के घर में 3 मई 1919 को हुआ था. पीट सीगर यंग कम्युनिस्ट लीग में शामिल हुए और 1936 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान एक कट्टरपंथी अखबार की स्थापना भी की.
पीट सीगर का एजेंडा अमेरिकी वामदलों की चिताओं जैसा है– उन्होंने 1940 और 1950 के दशक में श्रम आंदोलन के लिए, 1960 के दशक में नागरिक अधिकारों के जुलूस और गैर– वियतनामी युद्ध विरोधी रैलियों और 1970 के दशक में पर्यावरण और युद्ध विरोधी कारणों के लिए गाना गाया था.
पीट सीगर ने जिस आध्यात्मिकता को अपनाया वह नागरिक अधिकारों का गाना बन गया. वर्ष 1949 में सीगर ने वीवर्स के नाम से एक बैंड बनाया था और यह रिलीज होने वाला उनका पहला एकल रिकॉर्ड था जिसका नाम डार्लिंग कोरी था.
शीर्ष पर रहने वाले उनके गानों में लीड बेलीज गुडनाइट, आइरीनी, एंड इफ आई हैड ए हैमर शामिल हैं जिसकी रचना उन्होंने ली हेज के साथ की थी. उन्होंने ह्वेअर हैव ऑल द फ्लावर्स गौन? भी गाया, जो कि एक युद्ध विरोधी मानक बन गया था. वर्ष 1965 में उनके बुक ऑफ एक्कलीसिएसटेस टुर्न! टुर्न! टुर्न! का बेयर्ड्स द्वारा गाया गया पैसेज नं. 1 हिट हुआ था.
पीट सीगर की उपलब्धियां
• 1950 और 1960 के दशक में बॉब डिलन के साथ युवा लोक और सामयिक गायकों के सलाहकार थे.
• 1964 में उनका लिटिल बॉक्सेस पॉप गानों की लिस्ट में था.
• 1964 में उन्हें प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ द आर्ट्स से सम्मानित किया गया था.
• 1996 में सीगर को रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
• 1997 में उन्हें पीट एलबम और 2009 में एट 89 एल्बम के लिए सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक लोक एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स मिला.
• वर्ष 2011 में उन्होंने बच्चों की संगीत श्रेणी में टूमौरोज चिल्ड्रेन के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता.
पीट सीगर का एजेंडा अमेरिकी वामदलों की चिताओं जैसा है– उन्होंने 1940 और 1950 के दशक में श्रम आंदोलन के लिए, 1960 के दशक में नागरिक अधिकारों के जुलूस और गैर– वियतनामी युद्ध विरोधी रैलियों और 1970 के दशक में पर्यावरण और युद्ध विरोधी कारणों के लिए गाना गाया था.
पीट सीगर ने जिस आध्यात्मिकता को अपनाया वह नागरिक अधिकारों का गाना बन गया. वर्ष 1949 में सीगर ने वीवर्स के नाम से एक बैंड बनाया था और यह रिलीज होने वाला उनका पहला एकल रिकॉर्ड था जिसका नाम डार्लिंग कोरी था.
शीर्ष पर रहने वाले उनके गानों में लीड बेलीज गुडनाइट, आइरीनी, एंड इफ आई हैड ए हैमर शामिल हैं जिसकी रचना उन्होंने ली हेज के साथ की थी. उन्होंने ह्वेअर हैव ऑल द फ्लावर्स गौन? भी गाया, जो कि एक युद्ध विरोधी मानक बन गया था. वर्ष 1965 में उनके बुक ऑफ एक्कलीसिएसटेस टुर्न! टुर्न! टुर्न! का बेयर्ड्स द्वारा गाया गया पैसेज नं. 1 हिट हुआ था.
पीट सीगर की उपलब्धियां
• 1950 और 1960 के दशक में बॉब डिलन के साथ युवा लोक और सामयिक गायकों के सलाहकार थे.
• 1964 में उनका लिटिल बॉक्सेस पॉप गानों की लिस्ट में था.
• 1964 में उन्हें प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ द आर्ट्स से सम्मानित किया गया था.
• 1996 में सीगर को रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
• 1997 में उन्हें पीट एलबम और 2009 में एट 89 एल्बम के लिए सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक लोक एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स मिला.
• वर्ष 2011 में उन्होंने बच्चों की संगीत श्रेणी में टूमौरोज चिल्ड्रेन के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता.
आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू करने की मंजूरी दी
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
When: 29 जनवरी 2014
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 29 जनवरी, 2014 को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक नई चैम्पियनशिप 'अंतरराष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप' शुरू किए जाने को मंजूरी दी.
आईसीसी के अनुमोदन के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विश्व की शीर्ष आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. शीर्ष आठ स्थान रैकिंग पर रहीं टीमों में से प्रत्येक के मध्य 2017 और 2016 के अंत के बीच मैचों की श्रृंखला खेली जानी है तथा शीर्ष पर रहने वाली टीमें आईसीसी महिला विश्वकप-2017 में स्वत: ही प्रवेश कर लेंगी और यह इग्लैंड में खेला जायेगा.
जो टीम निचले पायदान पर रहेगी वह टीम महिला विश्व कप क्वालीफायर में खेलने के लिए आईसीसी के क्षेत्रीय योग्यता संरचनाओं के योग्य नहीं होगी. यह क्वालीफायर महिला विश्व कप क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वालों की अंतिम सूची तय करेगा.
प्रतिस्पर्धा में शामिल देश
• ऑस्ट्रेलिया
• वेस्टइंडीज
• इंग्लैं
• न्यूजीलैंड
• श्रीलंका
• दक्षिण अफ्रीका
• भारत
• पाकिस्तान
• ऑस्ट्रेलिया
• वेस्टइंडीज
• इंग्लैं
• न्यूजीलैंड
• श्रीलंका
• दक्षिण अफ्रीका
• भारत
• पाकिस्तान
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि महिला क्रिकेट के भविष्य एवं प्रतिस्पर्धा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. इससे क्रिकेट के कहीं बड़े समूह के लिए एक सुनियोजित एक-दिवसीय कार्यक्रम सुनिश्चित हो सकेगा.
स्विस घड़ी की संस्थापक रेमंड वेल का निधन
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
अपने नाम की घड़ी ब्रांड के संस्थापक रेमंड वेल का निधन 27 जनवरी 2014 को 87 वर्ष की आयु में हो गया. उन्हें स्विस घड़ी उद्योग के महान नवीन आविष्कारों में से एक के रूप में माना जाता है. रेमंड वेल जिनेव एक स्विस लक्जरी घड़ीसाज़ है जिसे जिनेवा में स्थापित किया गया था. यह स्विस घड़ी उद्योग में पिछले स्वतंत्र ब्रांडों में से एक है. कंपनी तब बनाई गई थी जब स्विस घड़ी उद्योग क्वार्ट्ज संकट के कारण संकट में गिर रहा था.
रेमंड वेल के बारे में
• रेमंड वेल सितंबर 2013 में कंपनी के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए और मानद अध्यक्ष के रूप में बने रहे.
• रेमंड वेल एक स्विस घड़ी उद्यमी थे जिन्होंने 1976 में रेमंड वेल वॉच कंपनी के नाम से अपनी कंपनी का गठन किया. कंपनी को गठन के लिए उनका लक्ष्य कम कीमत पर बेहतर डिजाइन के साथ उच्च गुणवत्ता घड़ियों बनाना था.
• उन्होंने स्विट्जरलैंड में कैमे वॉच के साथ काम किया.
• उन्हें लोगों के बीच एक लक्जरी प्रकार की घड़ियों के रुप में माना जाता है.
• 1995 तक, वह बेसल अंतरराष्ट्रीय घडी के प्रदर्शक समिति और आभूषण मेले के अध्यक्ष थे.
• रेमंड वेल का जन्म 1926 में हुआ था.
• वर्तमान में रेमंड वेल घडी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष वेल के दामाद ओलिवर बेरनियम है.
• रेमंड वेल एक स्विस घड़ी उद्यमी थे जिन्होंने 1976 में रेमंड वेल वॉच कंपनी के नाम से अपनी कंपनी का गठन किया. कंपनी को गठन के लिए उनका लक्ष्य कम कीमत पर बेहतर डिजाइन के साथ उच्च गुणवत्ता घड़ियों बनाना था.
• उन्होंने स्विट्जरलैंड में कैमे वॉच के साथ काम किया.
• उन्हें लोगों के बीच एक लक्जरी प्रकार की घड़ियों के रुप में माना जाता है.
• 1995 तक, वह बेसल अंतरराष्ट्रीय घडी के प्रदर्शक समिति और आभूषण मेले के अध्यक्ष थे.
• रेमंड वेल का जन्म 1926 में हुआ था.
• वर्तमान में रेमंड वेल घडी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष वेल के दामाद ओलिवर बेरनियम है.
अजॉय मिश्रा को टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नति मिली
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Who: अजॉय मिश्रा
When: 29 जनवरी 2014
अजॉय मिश्रा को 29 जनवरी 2014 को टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड (TGBL) के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नति के समय मिश्रा टीजीबीएल में डिप्टी सीईओ और टीजीबीएल के कार्यकारी निदेशक के रूप में कंपनी में सेवारत थे. टीजीबीएल के निदेशक मंडल के निर्णय के अनुसार उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2014 से प्रभावी होनी है.
कार्यभार संभालने पर वे हरीश भट्ट का स्थान लेंगे जो 31 मार्च 2014 को मुक्त हो रहे हैं. टाटा ग्लोबल बेवरेज के प्रबंध निदेशक और टाटा कॉफी के अध्यक्ष के रूप में भट समूह के कार्यकारी परिषद (जीईसी) के एक सदस्य के रूप में टाटा संस में शामिल होंगे और 1 अप्रैल 2014 से, समूह के अध्यक्ष, साइरस पी मिस्त्री को रिपोर्ट करेंगे.
अजॉय मिश्रा के बारे में
• अजॉय मिश्रा वर्तमान में डिप्टी सीईओ है.
• अजॉय मिश्रा एक सिविल इंजीनियरिंग और बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट है.
• वह एफएमएस, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए हैं.
• अजॉय ब्रिटेन ताल्लुक रखते हैं और इन पर डिप्टी सीईओ के रूप में टाटा ग्लोबल बेवरेज कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी है.
• अजॉय टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड के निदेशक मंडल में निदेशक और कार्यकारी निदेशक भी हैं.
• अजॉय लगभग 30 वर्षों से इंडियन होटल्स के साथ थे और इसमें उनका काम में इसकी बिक्री और विपणन कामकाज अग्रणी था.
• पिछली भूमिकाओं में वह ताज समूह के लिए बिक्री के मुखिया और श्रीलंका और मालदीव क्षेत्रों में क्षेत्र के निदेशक शामिल रहे हैं.
• वह टाटा प्रशासनिक सेवा में अधिकारी के रूप में, 1987 में टाटा समूह में शामिल हुए.
• 1997 में उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा युवा प्रबंधकों के लिए चेवेनिंग छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया.
• उन्होंने टाइटन कंपनी की घड़ियों और सहायक व्यवसाय में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में सेवा की है.
• अजॉय मिश्रा एक सिविल इंजीनियरिंग और बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट है.
• वह एफएमएस, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए हैं.
• अजॉय ब्रिटेन ताल्लुक रखते हैं और इन पर डिप्टी सीईओ के रूप में टाटा ग्लोबल बेवरेज कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी है.
• अजॉय टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड के निदेशक मंडल में निदेशक और कार्यकारी निदेशक भी हैं.
• अजॉय लगभग 30 वर्षों से इंडियन होटल्स के साथ थे और इसमें उनका काम में इसकी बिक्री और विपणन कामकाज अग्रणी था.
• पिछली भूमिकाओं में वह ताज समूह के लिए बिक्री के मुखिया और श्रीलंका और मालदीव क्षेत्रों में क्षेत्र के निदेशक शामिल रहे हैं.
• वह टाटा प्रशासनिक सेवा में अधिकारी के रूप में, 1987 में टाटा समूह में शामिल हुए.
• 1997 में उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा युवा प्रबंधकों के लिए चेवेनिंग छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया.
• उन्होंने टाइटन कंपनी की घड़ियों और सहायक व्यवसाय में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में सेवा की है.
टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल)
• टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल) को 1962 में टाटा संस और ब्रिटेन स्थित चाय बागान कंपनी, जेम्स फिनले और कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया था. जेम्स फिनले ने 1983 में टाटा को अपनी हिस्सेदारी बेच दी जेम्स फिनले के हिस्सेदारी बेचने के बाद टाटा पूरी तरह से मालिक बन गए. कंपनी ने 2000 में टेटली का अधिग्रहण कर अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढाने का परिचय दिया .इसके बाद रणनीतिक अधिग्रहण सहित इसने गुड अर्थ, जैमका, वाईटैक्स, ऐट ओ क्लाक कॉफी और हिमालयन वाटर जल को भी इसमें शामिल कर लिया.
• टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल) का व्यवसाय की देखरेख एक कार्यकारी दल कर रहा है जिसे टाटा ग्लोबल बेवरेज के बोर्ड और इसके उप समितियों और संबंधित कानूनी संस्थाओं के समग्र पर्यवेक्षण और दिशा के तहत संचालित किया जा रहा है.
• टाटा ग्लोबल बेवरेज की कार्यकारी टीम पेय पदार्थ के कारोबार के वैश्विक अभियान को कारगर बनाने के उद्देश्य से गठित की गई है. यह प्रासंगिक संस्थाओं द्वारा अनुमोदित प्राधिकारी की अनुसूची के तहत चल रही है.
• टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल) का व्यवसाय की देखरेख एक कार्यकारी दल कर रहा है जिसे टाटा ग्लोबल बेवरेज के बोर्ड और इसके उप समितियों और संबंधित कानूनी संस्थाओं के समग्र पर्यवेक्षण और दिशा के तहत संचालित किया जा रहा है.
• टाटा ग्लोबल बेवरेज की कार्यकारी टीम पेय पदार्थ के कारोबार के वैश्विक अभियान को कारगर बनाने के उद्देश्य से गठित की गई है. यह प्रासंगिक संस्थाओं द्वारा अनुमोदित प्राधिकारी की अनुसूची के तहत चल रही है.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड का उद्घाटन किया
31-JAN-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Where: दिल्ली
When: 29 जनवरी 2014
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिल्ली स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड (एनएडब्ल्यू एडीसीओ) का उद्घाटन 29 जनवरी 2014 को किया. यह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्य करेगा. राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड (एनएडब्ल्यू एडीसीओ) की स्थापना 500 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ की गई.
एक विज्ञप्ति के अनुसार वक्फ कॉर्पोरेशन, वक्फ़ सम्पतियों के समुदायिक विकास हेतु काम करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था है. इसके साथ ही यह केंद्र शासित वक्फ बोर्डों और मुतावलिस के साथ मिलकर वक्फ संपत्तियों के सामुदायिक विकास के लिए वित्तीय संसाधन भी जुटाएगा.
इस निगम की स्थापना सच्चर समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है. भारत में फिलहाल 4.9 लाख पंजीकृत वक्फ संपत्तियां है और इससे सालाना 163 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. सच्चर समिति की सिफारिशों में कहा गया है कि अगर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही तरीके से विकास किया जाए तो इससे सालाना 12000 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है.
सच्चर समिति
भारत सरकार ने देश में मुस्लिम समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय न्यायमूर्ति सच्चर समिति का गठन किया था. समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजिन्दर सच्चर हैं. समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसे क्रियान्वित किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत होने के बावजूद भारत के मुस्लिम सबसे पिछड़े समुदायों में आते हैं.
इंडिया दिस वीक: 13 जनवरी-19 जनवरी 2014
20-JAN-2014
Suggested Readings: इंडिया | वर्ल्ड दिस वीक, इंडिया दिस वीक 2014
13-19 जनवरी 2014 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
13 January 2014
• दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अंजलि देवी का चेन्नई में निधन.
• अंजू बॉबी जॉर्ज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 के लंबी कूद की स्वर्ण पदक विजेता घोषित.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 2,800 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नींव रखी.
• इरडा ने एफडीआई में सुधार के उपाय सुझाने के लिए सुरेश माथुर समिति गठित की.
14 January 2014
• वन में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को मनरेगा के तहत 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने का निर्णय.
• भारत और जापान ने कोच्चि तट में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया.
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष यू के सिन्हा का कार्यकाल बढ़ाया गया.
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2013-14 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत किया.
15 January 2014
• मराठी कवि, लेखक और समाजिक कार्यकर्ता नामदेव ढसाल का मुंबई में 15 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
• आरबीआई ने हांगकांग और मकाऊ को संवेदनशील सूची में शामिल किया.
• 20वें स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फरहान अख्तर को दिया गया.
• गोवा सरकार ने ओबीसी के लिए आरक्षण 27% तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
• भारतीय सेना ने 66वां सेना दिवस मनाया.
16 January 2014
• शरद पवार की अध्यक्षता में मंत्री-समूह ने चीनी-उद्योग हेतु प्रोत्साहनों को मंजूरी प्रदान की.
• तेल और गैस संरक्षण पुरस्कार 2013 (Oil and Gas Conservation Award-2013) हेतु आंध्र प्रदेश का चयन किया गया.
• भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर में वर्ष 2004 के 63.9 की तुलना में वर्ष 2014 में 69.6 की वृद्धि हुई.
17 January 2014
• वर्ष 2012 और 2013 के लिए राष्ट्रपति सम्मान प्रमाणपत्र और महर्षि बादरायण व्यास सम्मान दिए गए.
• बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित एवं बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में निधन हो गया.
• दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरू डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का निधन.
18 January 2014
• कॉर्पोरेट मामलों के भारतीय संस्थान ने फिक्की के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
19 January 2014
• 11वीं स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन प्रतियोगिता (2014) मुंबई में 19 जनवरी 2014 को संपन्न हो गई.
• कर्नाटक की अभिशिक्ता एस शेट्टी को मिस साउथ इंडिया-2014 चुना गया
.
13 January 2014
• दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अंजलि देवी का चेन्नई में निधन.
• अंजू बॉबी जॉर्ज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 के लंबी कूद की स्वर्ण पदक विजेता घोषित.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 2,800 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नींव रखी.
• इरडा ने एफडीआई में सुधार के उपाय सुझाने के लिए सुरेश माथुर समिति गठित की.
14 January 2014
• वन में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को मनरेगा के तहत 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने का निर्णय.
• भारत और जापान ने कोच्चि तट में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया.
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष यू के सिन्हा का कार्यकाल बढ़ाया गया.
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2013-14 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत किया.
15 January 2014
• मराठी कवि, लेखक और समाजिक कार्यकर्ता नामदेव ढसाल का मुंबई में 15 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
• आरबीआई ने हांगकांग और मकाऊ को संवेदनशील सूची में शामिल किया.
• 20वें स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फरहान अख्तर को दिया गया.
• गोवा सरकार ने ओबीसी के लिए आरक्षण 27% तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
• भारतीय सेना ने 66वां सेना दिवस मनाया.
16 January 2014
• शरद पवार की अध्यक्षता में मंत्री-समूह ने चीनी-उद्योग हेतु प्रोत्साहनों को मंजूरी प्रदान की.
• तेल और गैस संरक्षण पुरस्कार 2013 (Oil and Gas Conservation Award-2013) हेतु आंध्र प्रदेश का चयन किया गया.
• भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर में वर्ष 2004 के 63.9 की तुलना में वर्ष 2014 में 69.6 की वृद्धि हुई.
17 January 2014
• वर्ष 2012 और 2013 के लिए राष्ट्रपति सम्मान प्रमाणपत्र और महर्षि बादरायण व्यास सम्मान दिए गए.
• बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित एवं बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में निधन हो गया.
• दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरू डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का निधन.
18 January 2014
• कॉर्पोरेट मामलों के भारतीय संस्थान ने फिक्की के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
19 January 2014
• 11वीं स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन प्रतियोगिता (2014) मुंबई में 19 जनवरी 2014 को संपन्न हो गई.
• कर्नाटक की अभिशिक्ता एस शेट्टी को मिस साउथ इंडिया-2014 चुना गया
.
वर्ल्ड दिस वीक: 13 जनवरी-19 जनवरी 2014
20-JAN-2014
Suggested Readings: इंडिया | वर्ल्ड दिस वीक, वर्ल्ड दिस वीक 2014
13-19 जनवरी 2014 के मध्य विश्व के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
13 January 2014
• भारत और कनाडा ने लौह एवम् इस्पात क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए.
• क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ष 2013 के फीफा बैलोन डी 'ऑर पुरस्कार से सम्मानित.
• 34 वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल को राजस्थान के जैसलमेर जिले के थईआत गाँव में डायनासोर के पदचिह्न प्राप्त हुआ.
14 January 2014
• यूरोपीय संघ की संसद ने वाणिज्यिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन पर प्रतिबंध को मंजूरी प्रदान की.
• ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने आपरेशन ब्लू स्टार में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका की जांच के आदेश दिये.
• अमेरिका ने न्यूयार्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में 10 वीं सदी की चोरी की गयी तीन भारतीय कलाकृतियों को भारत को सौंपा.
15 January 2014
• ताइवान के कवि युशी को तमिलनाडु सरकार द्वारा तिरुवल्लुवर पुरस्कार से चेन्नई में सम्मानित किया गया.
• विश्व बैंक ने अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट वाशिंगटन में जारी की.
• ब्रिटेन ने भारत से डॉक्टरों की भर्ती के लिए आव्रजन नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया.
16 January 2014
• भारत और दक्षिण कोरिया ने व्यापार और वाणिज्य सहित 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
• शिक्षा एवं शोध पहल ढांचे के तहत भारत और बिट्रेन ने सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रे केनेथ टूमे ने जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया.
17 January 2014
• मैडागास्कर के पूर्व वित्त मंत्री हेरी राजाओनारीमंपियानिना को राष्ट्र का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.
• आईआईएफसीएल ने संरचनात्मक वित्त के लिए एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ़ कोरिया (के-एक्सिम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• मिस्र के पुरावशेष मंत्रालय के अनुसार, मिस्र और अमेरिका के पुरातत्ववेत्ताओं के एक दल ने 1650 BC पूर्व पुराना (अज्ञात) फ़राओ राजाओं का मकबरा खोजा.
18 January 2014
• भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने अक्षय ऊर्जा – विशेषकर सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन पर अबूधाबी में हस्ताक्षर किए.
• सिल्वियो बर्लुस्कोनी और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मैटियो रेंजी ने चुनाव-सुधारों से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए.
19 January 2014
• कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं पूर्व ओलंपियन क्रिस्टोफर चैटअवे का कैंसर के कारण लंदन में निधन हो गया.
No comments:
Post a Comment