करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर दिसंबर 2013-एक पंक्ति में
01-JAN-2014
Suggested Readings: करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर
यहां पर कुछ महत्त्वपूर्ण लघु/विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई है. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा, बैंक पीओ/एमबीए के लिए उपयोगी है. यह प्रश्न वर्ष 2013 के दिसंबर माह में भारत एवं विश्व में घटने वाली घटनाओं से संबंधित हैं. छात्र इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
• वह शहर जहां वर्ष 2013 का कबड्डी विश्वकप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-लुधियाना (पंजाब)
• वह टीम जो वर्ष 2013 के कबड्डी विश्वकप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उपविजेता रही-पाकिस्तान
• वह टीम जो वर्ष 2013 के कबड्डी विश्वकप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विजेता रही-भारत
• वह टीम जिसने वर्ष 2013 के महिला कबड्डी विश्वकप प्रतियोगिता का खिताब जीता-भारत की महिला टीम
• वह महिला टीम जो वर्ष 2013 के महिला कबड्डी विश्वकप प्रतियोगिता में उप विजेता रही- न्यूजीलैंड की महिला टीम
• भारत की वह आइटी कंपनी जिसे 15वें शेल हेलेन कीलर अवॉर्ड (Shell Helen Keller awards) से सम्मानित किया गया- विप्रो (Wipro)
• कांग्रेस पार्टी का वह नेता जिसे पांचवें कार्यकाल के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिसंबर 2013 में दिलाई गई- ललथनहवला (Lalthanhawla)
• वह उच्च न्यायालय जिसने संघ लोक सेवा आयोग और केन्द्र सरकार को भारतीय प्रशासनिक सेवा में विकलांगजन अधिनियम प्रावधानों के तहत तीन प्रतिशत आरक्षण के कोटे को अमल में लाने का निर्देश दिया-बंबई उच्च न्यायालय
• भारत का वह राज्य जहां सिर पर मैला ढोने को रोकने और ऐसे कार्यो में लगे लोगों के पुनर्वास के लिए बना कानून लागू नहीं किया गया- जम्मू कश्मीर
• वह शहर जहां 11वां जूनियर विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• वह राज्य जहां की विधानसभा ने वर्ष 2013 में अपनी स्थापना की प्लेटिनम जुबली मनाई- पश्चिम बंगाल
• वह जीन जिसकी खोज जापान और अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (International Rice Research Institute, आईआरआरआई) के शोधकर्ताओं ने की-“स्पाइक” (SPIKE)
• गठिया (अर्थराइटिस, arthritis) रोग के इलाज की वह दवा जो ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने निर्मित की-“फ्लेक्सिक जेल”
• वह स्थान जहां मध्य-पूर्व प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी-मेनोप2013 का आयोजन किया गया-दुबई
• वह भारतीय प्रशासनिक अधिकारी जिसे दिसंबर 2013 में देश का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया-सुषमा सिंह
• तेलंगाना के रूप में 29वें राज्य के गठन संबंधी मसौदा विधेयक को- केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
• वह देश जिसे अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता -2017 की मेजबानी सौंपी गई- भारत
• वह देश जिसने संयुक्त सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य निर्वाचित होने के सदस्यता ग्रहण करने से इन्कार कर दिया- जॉर्डन
• वह महिला जिसे मिस अर्थ-2013 चुना गया- मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2013 में आईसीसी एमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया- चेतेश्वर पुजारा
• वह फिल्म अभिनेता जिसका चयन 10वें दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार के लिए किया गया-इरफान खान
• वह देश जिसने छठी बार पुरूष जूनियर हॉकी विश्व कप जीता- जर्मनी
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंडोनेशिया ओपेन गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का खिताब जीता-गगनजीत भुल्लर
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का पुरुष एकल खिताब जीता-रामकुमार रामनाथन
• वह क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जिसमें भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट प्रणाली बंद कर दी गई-क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय कोलकाता
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसे वर्ष 2013 के आईसीसी पीपल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानितकिया गया- महेन्द्र सिंह धोनी
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसका चयन वर्ष 2013 की एलजी आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में किया गया-महेंद्र सिंह धोनी
• वह गैस पाइपलाइन जिसे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिसंबर 2013 में राष्ट्रे को समर्पित किया- दाभोल - गैस पाइपलाइन बंगलूरू
• वह फुटबाल खिलाड़ी जिसे वर्ष 2013 के किए सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी (Player of the year,) चुना गया-सुनील छेत्री
• वह राज्य जहां 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर 2013 में किया गया-नई दिल्ली
• भारत के लिए मात्र एक टेस्ट खेलने वाला वह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जिसका दिसंबर 2013 में निधन होगया-मधुसूदन रेगे
• वह स्थान जहां भारत और जापान की नौसेनाओं के बीच दूसरा द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास (bilateral naval exercise) आयोजित किया गया-‘बंगाल की खाड़ी’ (Bay of Bengal)
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे वर्ष 2013 के कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया-कपिल देव
• वेस्टइंडीज का वह ऑफ स्पिनर जिसको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से दिसंबर 2013 में निलंबित कर दिया-शेन शिलिंगफोर्ड
• वह स्क्वैश खिलाड़ी जो आईएमईटी स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट जीतने वाला पहला भारतीय बना- महेश मनगांवकर
• वह महिला जिसे दूसरे कार्यकाल के लिए चिली की राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया-मिशेल बैकेलेट
• भारत सरकार ने वह प्रशासनिक अधिकारी जिसे राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- हर्ष कुमार भनवाला
• वह देश जिसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने पुरुषों की एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट 2012–14 की मेजबानी सौंपी- भारत
No comments:
Post a Comment