विश्व बैंक ने भारत की दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
12-MAY-2014
onlinegkpoint.blogspot.in suggest this artcle for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , अंतरराष्ट्रीय | विश्व, मई 2014 करेंट अफेयर्स
Who: सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस प्रा. लिमिटेडऔर लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन
What: प्रतिबंधित
When: 11 मई 2014
विश्व बैंक ने दो भारतीय कंपनियों- सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस प्रा. लिमिटेड, नोएडा, उत्तर प्रदेश और लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन, कटक, उड़ीसा पर 11 मई 2014 को प्रतिबंध लगा दिया. विश्व बैंक ने इन इकाइयों पर यह प्रतिबंध बैंक के खरीद दिशा-निर्देश
अथवा परामर्शक दिशा-निर्देश में निर्धारित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार नीति के तहत लगाया. इस प्रतिबंध के बाद अब यह कंपनियां विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किसी भी अनुबंध में भाग नही ले सकेंगीं.
सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस पर प्रतिबंध 19 मार्च 2014 से चार वर्षो के लिए जबकि लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन अथवा लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन नाम के तहत व्यवसाय करने वाले मलिक को 25 मार्च 2014 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया गया.
यह प्रतिबंध उन इकाइयों पर भी लागू होगा जिन पर इन व्यक्तियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नियंत्रण है.
विश्व बैंक के अनुसार रोक की अवधि के बाद सेवियर सॉफ्ट और मलिक को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित अनुबंधों में फिर से भाग लेने की योग्यता हासिल करने के लिए निर्धारित शर्तों का अनुपालन करना होगा.
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा
17-APR-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , अप्रैल 2014 करेंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था
Who: वाणिज्य मंत्रालय
What: आयात-निर्यात से सम्बंधित आंकड़े जारी किए.
When: 11 अप्रैल 2014
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा जोकि वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में 3.98 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 325 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया था.
वित्त वर्ष 2013-14 के मार्च माह में निर्यात में 3.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय ने इससे सम्बंधित आंकड़े 11 अप्रैल 2014 को जारी किए.
12-MAY-2014
onlinegkpoint.blogspot.in suggest this artcle for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , अंतरराष्ट्रीय | विश्व, मई 2014 करेंट अफेयर्स
Who: सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस प्रा. लिमिटेडऔर लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन
What: प्रतिबंधित
When: 11 मई 2014
विश्व बैंक ने दो भारतीय कंपनियों- सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस प्रा. लिमिटेड, नोएडा, उत्तर प्रदेश और लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन, कटक, उड़ीसा पर 11 मई 2014 को प्रतिबंध लगा दिया. विश्व बैंक ने इन इकाइयों पर यह प्रतिबंध बैंक के खरीद दिशा-निर्देश
अथवा परामर्शक दिशा-निर्देश में निर्धारित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार नीति के तहत लगाया. इस प्रतिबंध के बाद अब यह कंपनियां विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किसी भी अनुबंध में भाग नही ले सकेंगीं.
सेवियर सॉफ्ट सोल्यूशंस पर प्रतिबंध 19 मार्च 2014 से चार वर्षो के लिए जबकि लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन अथवा लक्ष्मीनारायण काँस्ट्रक्शन नाम के तहत व्यवसाय करने वाले मलिक को 25 मार्च 2014 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया गया.
यह प्रतिबंध उन इकाइयों पर भी लागू होगा जिन पर इन व्यक्तियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नियंत्रण है.
विश्व बैंक के अनुसार रोक की अवधि के बाद सेवियर सॉफ्ट और मलिक को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित अनुबंधों में फिर से भाग लेने की योग्यता हासिल करने के लिए निर्धारित शर्तों का अनुपालन करना होगा.
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा
17-APR-2014
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
Suggested Readings: 2014 करेंट अफेयर्स , अप्रैल 2014 करेंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था
Who: वाणिज्य मंत्रालय
What: आयात-निर्यात से सम्बंधित आंकड़े जारी किए.
When: 11 अप्रैल 2014
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा जोकि वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में 3.98 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 325 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया था.
वित्त वर्ष 2013-14 के मार्च माह में निर्यात में 3.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय ने इससे सम्बंधित आंकड़े 11 अप्रैल 2014 को जारी किए.
No comments:
Post a Comment